बोकारो : सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जीजी-18 लक्की इंटरप्राइजेज रियल एस्टेट के संचालक चंद्रशेखर चौधरी ने स्थानीय सेक्टर-4 थाना में मामला दर्ज कराते हुए 24 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. मामले में सेक्टर तीन सी आवास संख्या 668 निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
बिल्डर के अनुसार, वह विभिन्न लोगों से जमीन लेकर चीरा चास में बहुमंजिला भवन का निर्माण कर रहे थे. व्यक्तिगत कारणों से सूचक ने उक्त संपत्ति का एकरारनामा कर 77.50 लाख रुपये की राशि तय कर संपत्ति स्थानांतरित कर दी. नौ माह में रुपया देने की बात तय हुई. निर्धारित अवधि में अभियुक्त ने केवल 53.50 लाख रुपये का भुगतान किया. अभियुक्त ने बकाया 24 लाख रुपये भुगतान करने से इंकार कर दिया. इसके बाद यह मामला सेक्टर-4 थाना में दर्ज कराया गया. पुलिस जांच में जुट गयी है.