13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो को प्लास्टिक से मुक्त करेगा बीएसएल

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन बोकारो को एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक से मुक्त करेगा. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन 30 सितंबर से अभियान शुरू करेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ‘प्लास्टिक कचरा इसमें डालें’ नाम से प्लांट के अंदर व शहर में जगह-जगह 150 नया डस्टबीन रखा जायेगा. बीएसएल के […]

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन बोकारो को एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक से मुक्त करेगा. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन 30 सितंबर से अभियान शुरू करेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ‘प्लास्टिक कचरा इसमें डालें’ नाम से प्लांट के अंदर व शहर में जगह-जगह 150 नया डस्टबीन रखा जायेगा. बीएसएल के कार्यक्रमों में पानी की प्लास्टिक का बोतल सहित एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग अब नहीं होगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

फिलहाल, प्रबंधन ‘प्लास्टिक कचड़ा इसमें डालें’ नाम से नया डस्टबीन बनाने में जुटा हुआ है. प्लांट के भीतर यह जगह-जगह रखा भी गया है. बीएसएल प्रबंधन ने एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद कर उसकी जगह जूट, कपड़े का थैला, स्टील बोतल आदि जैसे दीर्घकालिक विकल्पों को अपनाने की अपील की है. प्रबंधन का कहना है कि बोकारो वासियों का छोटा-सा प्रयास देश में स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिहाज से एक बदलाव ला सकता है.
इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी
बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों को पत्र लिखकर एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग समाप्त करने के जन आंदोलन में अगुआई करने की अपील की है. श्री प्रधान ने पत्र में कहा है : 15 अगस्त 2019 को भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने देशवासियों से देश में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की थी. इस्पात मंत्रालय ने इसके लिए एक व्यापक जन अभियान शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें