बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ डी, ए रोड, आवास संख्या 1722 निवासी ललन सिंह की पुत्री की शादी तय कर कुछ लोगों ने 9.05 लाख रुपये की ठगी कर ली है. घटना की प्राथमिकी मंगलवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में बिहार के जिला रोहतास, चेनारी व नोखा निवासी सुधीर कुमार यादव, हवलदार सिंह, ननकी देवी, गुड़िया देवी, अनिल कुमार यादव, चंद्रदीप सिंह व सरोज सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
अभियुक्तों ने ललन सिंह की लड़की की शादी के लिए सुधीर कुमार यादव नामक लड़का से रिश्ता तय किया. सूचक को बताया गया की सुधीर दाउदनगर बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क है. शादी तय होने के बाद अभियुक्तों ने दहेज के नाम पर 12 लाख रुपया शादी से पहले ले लिया. इसके बाद फिर से दो लाख रुपये की मांग करने लगे. सूचक को लड़का पर संदेह हुआ, तो जानकारी मिली कि लड़का बैंक में नौकरी नहीं करता है. वह बेरोजगार है. सूचक ने शादी करने की बात से इन्कार कर अपने रुपये की मांग की. अभियुक्तों ने केवल 2.95 लाख रुपया वापस किया. इसके बाद रुपया वापस नहीं किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.