चास : चास मु. थाना क्षेत्र के बाधाडीह निवासी अनिल गोराईं की पत्नी संजु देवी (18 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी दो महीने पूर्व ही हुई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की. मृतका के पति को भी गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है.
चास मु. थाना प्रभारी नुतन मोदी ने बताया कि मृत महिला की कमर में खोंसा हुआ एक पत्र भी बरामद हुआ है. लेकिन इसमें आत्महत्या करने से संबंधित जिक्र नहीं है. पत्र में जो भी लिखा हुआ है, उसका खुलासा समय आने पर किया जायेगा. मृतका के पिता सियालजोरी थाना क्षेत्र के अलुवारा निवासी जगरनाथ साहु को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी, तब तक शव को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है.