मुख्यमंत्री जन संवाद की साप्ताहिक समीक्षा में आये बोकारो के दो मामले
Advertisement
चापाकलों को एक सप्ताह में अतिक्रमण मुक्त कराएं
मुख्यमंत्री जन संवाद की साप्ताहिक समीक्षा में आये बोकारो के दो मामले बोकारो : मुख्यमंत्री के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसमें बोकारो जिले से दो मामले आये. पहला मामला चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत महाल (पूर्वी) पंचायत के माहाल गांव में भारतीय स्टेट […]
बोकारो : मुख्यमंत्री के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसमें बोकारो जिले से दो मामले आये. पहला मामला चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत महाल (पूर्वी) पंचायत के माहाल गांव में भारतीय स्टेट बैंक के समीप दो सार्वजनिक चापाकलों पर कब्जा का है. इसमें युगल किशोर पर आरोप है कि उसने दोनों चापाकलों की घेराबंदी कर सबमर्सेबल पंप लगा कर निजी उपयोग कर रहा है.
इसकी वजह से आसपास के घरों में पेयजल की समस्या हो रही है. इस मामले में जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि चापाकलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए युगल किशोर को एक सप्ताह का समय दिया गया था. यह मियाद आज खत्म हो जाने के बाद युगल किशोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दिया गया. अपर सचिव ने दोनों चापाकलों को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. दूसरा मामला चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत कुसुमकियारी के आइटीआइ कॉलेज में टीचर, प्रयोगशाला व पेयजल की कर्मी का है.
अपर सचिव ने नोडल पदाधिकारी को कॉलेज की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद को उपलब्ध कराने को कहा. समीक्षा के दौरान बोकारो से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, सीसीआर डीएसपी एस रजक, चास पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत सुनिल टुडू, जिला समन्वयक मुख्यमंत्री जनसंवाद अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement