बोकारो : एसपी पी मुरुगन के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में औचक वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस का यह अभियान नया मोड़, सेक्टर चार, सेक्टर नौ व चास में चला. इस दौरान पुलिस ने सभी चार चक्का व दो चक्का वाहन में बैठे यात्री व उनके सामानों की जांच की. बाइक की डिक्की के साथ वाहन चालक के शरीर की भी तलाशी ली गयी.
एक अन्य खबर के अनुसार बोकारो डीसी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बालीडीह स्थित डालमिया फैक्ट्री के गेट के पास मालवाहक वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से तय क्षमता से ज्यादा माल की ओवरलोडिंग की भी सघन जांच की गयी.
बताते चलें कि डीसी ने तय क्षमता से ज्यादा लोड करके चलने वाले वाहन व बिना कागजात चल रहे मालवाहक वाहनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करने व वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया है. समान जांच अभियान के दौरान डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.