10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के माध्यम से बीएसएल की जमीन को बेच रहे हैं सीइओ : सहदेव

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से हटाये गये अतिक्रमणकारियों और पिपराटांड़ के लोगों के बीच सोमवार को हुई झड़प के बाद मंगलवार को सेक्टर 12 डी स्कूल के पास बीएसएल की खाली भूमि वाले क्षेत्र पर सेक्टर 12 पुलिस ने गश्त लगा कर नजर रखी. विस्थापित संयुक्त परिवार के नेताओं ने सेक्टर […]

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से हटाये गये अतिक्रमणकारियों और पिपराटांड़ के लोगों के बीच सोमवार को हुई झड़प के बाद मंगलवार को सेक्टर 12 डी स्कूल के पास बीएसएल की खाली भूमि वाले क्षेत्र पर सेक्टर 12 पुलिस ने गश्त लगा कर नजर रखी.

विस्थापित संयुक्त परिवार के नेताओं ने सेक्टर 12 में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. परिवार के सहदेव साव ने कहा कि बीएसएल के सीइओ पीके सिंह बोकारो विधायक के माध्यम से बीएसएल की जमीन बेच रहे हैं. पहले कैंप टू तालाब और अब सेक्टर 12 की जमीन का गैर औद्योगिक उद्देश्य से उपयोग की तैयारी हो रही है. झारखंड सरकार के साथ पांच दर्जन से अधिक उद्योगों के साथ हुए एमओयू की फाइल धूल फांक रही है. बेरोजगारों के हित में उन उद्योगों को बोकारो की जमीन पर उतारने के बदले बीएसएल सीइओ व स्थानीय विधायक ने जमीन हड़पने के लिए गठजोड़ बनाया है.
झारखंड नव निर्माण सेना के गुलाब चंद्र ने कहा कि सोमवार को सैकड़ों लोगों के साथ विधायक पिपराटांड़ के रैयतों की कब्जे की जमीन पर कब्जा करने गये थे. उस दौरान बीएसएल की सिक्युरिटी भी गायब था. यह गंभीर मामला है. इस्पात मंत्रालय इसकी जांच करे. पिपराटांड़ के रैयतों ने उद्योग के लिए अपना घर खाली किया है. खाली पड़ी जमीन की यदि बीएसएल को जरूरत नहीं है, तो वहां पहले बसने का हक पिपराटांड़ के लोगों का है. बीएसएल ने जमीन का बंदरबांट नहीं रोका तो रैयत भी अपनी पूर्वजों की जमीन पर हल चलायेंगे. रघुनाथ महतो, सलीम शहजादा, बीरबल सिंह, दीपक दास, अयूब अंसारी, हसनुल्लाह अंसारी, फजल -ए- इमाम, शाहिद, मंटू, धर्मेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
कल पुतला दहन : सेक्टर चार जाहेर थान में विस्थापित साझा मंच के बैनर तले विस्थापितों की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों को अभी तक भूमि देने के एवज में पुनर्वास नहीं मिला है. ऐसे में विस्थापित अपनी भूमि पर कैसे कब्जा करने देंगे. बोकारो विधायक वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में बोकारो अशांत हो जायेगा. पांच सितंबर को शाम में बिरसा चौक में बोकारो विधायक का पुतला फूंकने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजकुमार गोराई, शांति कारत, गणेश कुमार महतो, इश्हाक अंसारी, विजय घटवार, विद्याधर गोस्वामी, सरयू केवट, धर्मेंद्र महताे, वीरेंद्र महतो, राजेंद्र रवानी, चौहान महतो आदि उपस्थित थे.
विधायक की निंदा : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी विस्थापन व पुनर्वास विभाग के जिला अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अधिग्रहण की गयी वह जमीन बीएसएल प्रबंधन विस्थापित रैयतों को वापस करे, जो खाली पड़ी है. आज तक विस्थापित की जमीन वापस कराने के लिए बोकारो विधायक कभी सामने नहीं आये. अब अतिक्रमणकारियों को बसाने का काम कर रहे हैं. विधायक विस्थापित विरोधी हैं.
इधर, कांग्रेस नेता साधु शरण गोप ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुंदीबाग के आस-पास पुलिस लाइन की ओर जाने वाली सड़क के पूरब में काफी जमीन खाली है. हवाई अड्डा की चहारदीवारी के पास से उजाड़े गये लोगों को वहां बसाया जा सकता है. बोकारो विधायक सुर्खियों में रहने के लिए नये विवाद को जन्म देने के उद्देश्य से उजाड़े गये लोगों और स्थानीय रैयतों से लड़ाया है. सेक्टर 12 डी के खेतों पर पिपराटांड़ के रैयतों का सदियों से कब्जा है. उक्त भूमि पर 19 अप्रैल 1993 में तत्कालीन इस्पात मंत्री संतोष मोहन देव ने राम लखन सिंह यादव की उपस्थिति में कृष्ण परिषद् का शिलान्यास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें