जैनामोड़़ : एक दैनिक अखबार के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट उपयोग कर लोगों परेशान करने वाले युवक को सोमवार को जेल भेजा दिया गया है. पकड़ाया युवक जैनामोड़ के व्यापार मंडल गली निवासी प्रकाश सिंह है. उसे जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम खान में रविवार को पकड़ा.
पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गौरतलब है कि उक्त युवक जुलाई महीने से भाजपा नेता मुकुल ओझा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अर्जुन सिंह, जैनामोड़ निवासी कांग्रेस नेता सनत कुमार मिश्रा, कैलाश कुमार दास व नवीन कुमार मिश्रा की तसवीर एडिट कर अश्लील कमेंट पोस्ट करता था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बोकारो एसपी से मिल कर की थी. इसकी शिकायत सिटी थाना व जरीडीह थाना में कई लोगों ने मामला दर्ज कर रखा था.