बोकारो : भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 65 पार का जो नारा दिया है, वह दूर की कौड़ी है. भाजपा 15 भी नहीं पार कर पायेगी. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास उम्मीदवार नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार रांची का दौरा कर रहे हैं. इससे भाजपा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को सेक्टर चार कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से कही.
श्री ठाकुर ने कहा : झारखंड के 81 विधानसभा में कांग्रेस के प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हैं. राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष काम कर रहे हैं. पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी है. जिम्मेवारी को तन-मन-धन से पूरा करूंगा. प्रदेश सरकार निकम्मी है. सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है. भाजपा की आंतरिक स्थिति ठीक नहीं है. सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है.
जगह-जगह हुआ स्वागत : श्री ठाकुर के बोकारो आगमन पर पेटरवार से लेकर कांग्रेस कार्यालय सेक्टर चार तक जगह-जगह स्वागत किया गया. पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह, नया मोड़, रेलवे फाटक, कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों व दोस्तों ने श्री ठाकुर का बोकारो पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, एबी राय, संजय सिंह, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, सगीर अंसारी, मनोज कुमार, परिंदा सिंह, रघुनाथ महतो, बीडी मिश्र, साधु शरण गोप सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.