पीएनबी का व्यवसाय 174919 लाख रुपया का होगा
Advertisement
बदलेगा बोकारो में बैंकों का समीकरण
पीएनबी का व्यवसाय 174919 लाख रुपया का होगा बोकारो : वित्त मंत्री ने बैंकों के मर्जर की घोषणा की है. इससे बोकारो में बैंकों का समीकरण में बदलाव होगा. हालांकि बोकारो में लीड बैंकर्स के रूप में बैंक ऑफ इंडिया ही रहेगा. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी+यूनाइटेड बैंक+ऑरिएंटल बैंक) की शाखा सात से बढ़कर 17 हो […]
बोकारो : वित्त मंत्री ने बैंकों के मर्जर की घोषणा की है. इससे बोकारो में बैंकों का समीकरण में बदलाव होगा. हालांकि बोकारो में लीड बैंकर्स के रूप में बैंक ऑफ इंडिया ही रहेगा. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी+यूनाइटेड बैंक+ऑरिएंटल बैंक) की शाखा सात से बढ़कर 17 हो जायेगी. साथ ही व्यवसाय बढ़कर 174919 लाख रुपया हो जायेगा.
वहीं केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक के मर्जर के बाद शाखा की संख्या शाखा की संख्या 17 हो जायेगी. वहीं व्यवसाय बढ़कर 132506 लाख रुपया हो जायेगा. यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक व को-ऑपरेशन बैंक के मर्जर के बाद शाखा की संख्या 10 होगी. मर्जर के बाद जिला में इन बैंकों की कुछ शाखा बंद हो सकती है. लेकिन, अभी इस मामले में बैंक अधिकारी कहने से बच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement