Advertisement
सीएचसी के चिकित्सक की कार्यशैली से लोग परेशान
शो-कॉज व चेतावनी का भी असर नहीं कसमार : कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार की कार्यशैली से आम लोगों (मरीजों) के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब भी परेशान हैं. चिकित्सा प्रभारी का कहना है कि बार-बार शो-कॉज एवं चेतावनी का भी डॉक्टर राजेश पर कोई असर नहीं […]
शो-कॉज व चेतावनी का भी असर नहीं
कसमार : कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार की कार्यशैली से आम लोगों (मरीजों) के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब भी परेशान हैं. चिकित्सा प्रभारी का कहना है कि बार-बार शो-कॉज एवं चेतावनी का भी डॉक्टर राजेश पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
डॉ राजेश पर आरोप है कि वे समय पर कभी भी अस्पताल नहीं पहुंचते. 16 अगस्त को कुछ ऐसा ही मामला के बाद उन्हें शो-कॉज किया गया. उसमें बताया गया है कि उक्त तिथि को उनके समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई थी. यह भी कहा गया है कि इसके पूर्व भी वे समय पर कभी अस्पताल नहीं पहुंचते. इस कारण पूर्व में भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है.
इसलिए उन्हें आकस्मिक सेवा में सप्ताह में एक दिन लगाये जाने को नोटिस किया गया है. इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस संबंध में डॉ राजेश से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं ड्यूटी निर्धारित समय ही पहुंचता हूँ. 16 अगस्त के दिन मेरी गाड़ी रास्ते में पंक्चर हो गयी थी. इसलिए देर से ड्यूटी में पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement