30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने मां को डंडे से पीटा, मौत

पुलिस ने आरोपी पुत्र व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गांधीनगर/फुसरो :बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गणेश मंदिर के समीप चनचनी निवासी रजिया देवी (48 वर्ष) की मौत उसके पुत्र नगीना भुईयां द्वारा की गयी पिटाई से हो गयी. मृतका के एक अन्य पुत्र गोधन भुईयां के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर […]

पुलिस ने आरोपी पुत्र व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया

गांधीनगर/फुसरो :बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गणेश मंदिर के समीप चनचनी निवासी रजिया देवी (48 वर्ष) की मौत उसके पुत्र नगीना भुईयां द्वारा की गयी पिटाई से हो गयी. मृतका के एक अन्य पुत्र गोधन भुईयां के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है.
आवेदन के अनुसार रविवार की रात लगभग 10 बजे नगीना घर आया. किसी बात को लेकर मां रजिया देवी (48 वर्ष) से विवाद होने लगा. नगीना की पत्नी बसंती देवी भी पति की तरफ से खड़ी हो गयी. इस बीच नगीना ने डंडे व घुसों से मां की पिटाई कर दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ी.
गोधन भुईयां और राम भुईयां बाद में घर पहुंचे और वार्ड पार्षद राजेश सिंह के सहयोग से मां को सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने के बाद बेरमो थाना के इंस्पेक्टर केके साहू घटनास्थल पहुंचे और नगीना भुईयां और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. नगीना ने कहा कि वह नशे में था और मां से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो रही थी. इसी बीच मां अपने से गिर पड़ी. इंस्पेक्टर केके साहू ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. गोधन भुईयां और राम भुईयां ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व पिता की मौत बीमारी से हो गयी थी. इसके बाद से मां ने आसपास के घरों में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें