रघुवर सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में बोकारो के सातवें डीसी बने मुकेश कुमार
Advertisement
मुकेश कुमार बोकारो व राहुल गिरिडीह के डीसी
रघुवर सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में बोकारो के सातवें डीसी बने मुकेश कुमार बोकारो :भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला किया गया़, वहीं एक को प्रभार दिया गया़ मुकेश कुमार बोकारो के उपायुक्त बनाये गये हैं. कृपानंद झा को निदेशक उद्योग बनाया गया है. राहुल कुमार सिन्हा को डीसी गिरिडीह […]
बोकारो :भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला किया गया़, वहीं एक को प्रभार दिया गया़ मुकेश कुमार बोकारो के उपायुक्त बनाये गये हैं. कृपानंद झा को निदेशक उद्योग बनाया गया है. राहुल कुमार सिन्हा को डीसी गिरिडीह बनाया गया है. मुकेश कुमार बोकारो जिले में 31वें डीसी होंगे. वह 2009 बैच के आइएएस अधिकारी है.
रघुवर सरकार के कार्यकाल में सातवें डीसी के रूप में वह पदभार ग्रहण करेंगे. लगभग साढ़े चार साल की अवधि में बोकारो में उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार, राय महिमापत रे, मृत्युंजय बरनवाल, शैलेश कुमार चौरसिया व कृपानंद झा डीसी रह चुके है. वह पटना विश्वविद्यालय से गणित (ऑनर्स), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर, दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर एमफिल कर चुके है. उन्होंने एमबीए भी किया है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की.
झारखंड कैडर के आइएएस मुकेश कुमार की पहली पोस्टिंग पाकुड़ में एसडीओ के रूप में हुई. वह दुमका, हजारीबाग सहित अन्य जिला में डीसी रह चुके है. वर्तमान में वह निदेशक, उद्योग विभाग के पद पर पदस्थापित थे. प्रभात खबर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना व जिले की जनता के साथ विकास कार्य किया जायेगा. वह मूलत: बिहार के पटना के रहने वाले है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement