एक ही रात नंदुआस्थान में डकैती व सोलागीडीह में चोरी
Advertisement
घरवालों को बंधक बनाकर डकैती
एक ही रात नंदुआस्थान में डकैती व सोलागीडीह में चोरी हरवे-हथियार से लैस आधे दर्जन से अधिक डकैतों ने घटना को दिया अंजाम चास :चास थाना क्षेत्र के नंदुआस्थान में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक आवास के लोगों को बंधक बना डकैती डाली और इसके बाद सोलागडीह में बंद घर से नकद व […]
हरवे-हथियार से लैस आधे दर्जन से अधिक डकैतों ने घटना को दिया अंजाम
चास :चास थाना क्षेत्र के नंदुआस्थान में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक आवास के लोगों को बंधक बना डकैती डाली और इसके बाद सोलागडीह में बंद घर से नकद व जेवरात चोरी कर चलते बने. दोनों घटनास्थल की दूरी करीब एक किलोमीटर है. पुलिस के अनुसार दोनों जगहों पर हुई घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.
अपराधी दोनों ही घरों से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व करीब दो लाख रुपये के गहने साथ लेकर गये हैं. नंदुआस्थान निवासी विक्की सिंह रात के करीब ढाई बजे कुछ आवाज सुनकर उठे और अपने ऊपर के कमरे से नीचे उतरे. नीचे उतरते ही चार-पांच अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इससे पहले ही अपराधियों ने बड़े भाई राजेश सिंह, मां सानुका देवी व दीदी संगीता देवी को बंधक बना लिया था.
दोनों भाइयों के विरोध करने पर पिस्तौल सटाकर, रॉड व लाठी से जमकर पिटाई की. विक्की ने बताया कि अपराधियों ने उसकी पत्नी मौसमी देवी व उसके दोनों बच्चों को भी अपने कब्जे में लिया और जान से मार डालने की धमकी देने लगे. बताया कि अपराधियों ने उनके पास से करीब 20 हजार रुपये व घर की आलमारी में रखे 80 हजार रुपये और करीब 50 से 60 हजार रुपये मूल्य के गहने अपने साथ लेते गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement