बोकारो :केंद्र सरकार ने पूर्वी भारत को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. इसका मुख्य कारण है यहां का उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व मैन पावर. पूर्व में युवाओं की संख्या अधिक है. प्रधानमंत्री का मानना है कि पूर्व के विकास से ही देश का विकास से संभव है. केंद्र सरकार इस दिशा में काम कर रही है. उक्त बातें इस्पात व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कही. वह बोकारो में पत्रकारों से बात कर रहे थे. रविवार की शाम को बोकारो स्टील प्लांट भ्रमण करने के बाद पत्रकारों से मिले.
Advertisement
नहीं बिकेगा बीएसएल, बोकारो बनेगा स्टील हब : इस्पात मंत्री
बोकारो :केंद्र सरकार ने पूर्वी भारत को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. इसका मुख्य कारण है यहां का उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व मैन पावर. पूर्व में युवाओं की संख्या अधिक है. प्रधानमंत्री का मानना है कि पूर्व के विकास से ही देश का विकास से संभव है. केंद्र सरकार इस दिशा में काम कर […]
चार राज्यों के केंद्र में स्थित है बोकारो : उन्होंने बताया कि पूर्व के चार राज्य में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओड़िशा शामिल है. बोकारो इन राज्यों के केंद्र में स्थित है. इसलिए बोकारो आने वाले समय में स्टील, पेट्रोलियम व गैस का केंद्र बनेगा. स्टील प्लांट के बेचने के सवाल पर उन्होंने कहा : सेल का कोई प्लांट नहीं बिकने वाला है.
भद्रावती, सेलम, विश्वशरैया को निजी साझेदारी के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है. मंत्री ने कहा : प्लांट भ्रमण के दौरान देखा कि गैल्वेनाइज्ड शीट बनाया जा रहा है. लेकिन वर्तमान समय में कलरफुल गैल्वेनाइज्ड शीट की मांग अधिक है. इसे बोकारो स्टील प्लांट में तैयार किया जा सकता है. इस प्रकार के कई आइटम तैयार किये जा सकते हैं. इससे मूल्य संर्वधन होगा. उन्होंने कहा : वर्ष 2030 तक झारखंड व ओड़िशा में लगभग 60 मिलियन टन स्टील उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है. इसमें सेल के अलावे प्राइवेट कंपनी भी शामिल रहेंगी.
चतरा में एनएमडीसी का प्रस्ताव : उन्होंने बताया कि चतरा में स्टील नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) प्रस्ताव आया है. इस पर विचार किया जा रहा है. चतरा सांसद सुनील सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. देश ने कोयला से गैस बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. ओड़िशा में प्लांट बन रहा है. उसके बाद देश में इस प्रकार के पांच सौ प्लांट पहले चरण में बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement