वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का मामला
Advertisement
कसमार बीडीओ को शो-कॉज
वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का मामला संपन्न परिवार के सदस्यों को दिया गया था पीएम आवास योजना का लाभ बोकारो :डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने शुक्रवार को संपन्न परिवार के सदस्यों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के मामले में पंचायत सेवक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई […]
संपन्न परिवार के सदस्यों को दिया गया था पीएम आवास योजना का लाभ
बोकारो :डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने शुक्रवार को संपन्न परिवार के सदस्यों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के मामले में पंचायत सेवक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में कसमार बीडीओ को शो-कॉज किया है. बीडीओ को दो दिन में जवाब देना है. बताते चलें कि डीडीसी के निर्देश पर हुई जांच में आवास योजना का लाभ देने में गड़बड़ी की पुष्टि हो गयी है.
जांच पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर वरीय पदाधिकारी ने पंचायत सेवक सहित अन्य पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन दो माह के बाद भी बीडीओ ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बीडीओ ने अब तक संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा है. बताते चलें कि इस मामले में दो बार सीएम जनसंवाद में शिकायत हुई है.
क्या है मामला : जांच में कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत में जनप्रतिनिधि व प्रखंड के पदाधिकारियों की सांठगांठ से संपन्न परिवार के लोगों व दो मंजिला मकान वाले लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है. तेलमुंगा के जितेंद्र महतो, मुकेश कुमार महतो, भरत महतो तीनों के पिता दुर्योधन महतो का पहले से ही दो मंजिला मकान है. बावजूद इसके वर्ष 2016-17 में तीनों भाई को गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है. उनका पीएम आवास तैयार भी हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement