बोकारो : एसबीआइ ने जिला के गृहरक्षक जवानों के लिए पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) की शुरुआत की है, इसके तहत बैंक लोन के साथ दुर्घटना बीमा भी देगा. इसी क्रम में शुक्रवार को सेक्टर-4 स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा की ओर से जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर के समक्ष कैंप लगाकर होमगार्ड जवानों का खाता खोला गया.
जिला समादेष्टा रवि कुमार कुजूर ने बताया : एसबीआइ के सहयोग से जिला समादेष्टा कार्यालय बोकारो द्वारा जिला इकाई की प्रभावित बल के सभी गृह रक्षकों को एसबीआइ पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत नया बैंक खाता खोल कर निम्न सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है.