बोकारो :बोकारो स्टील प्लांट के 1100 से अधिक रिटायरकर्मियों को यूनाइटेड इंश्यूरेंश कंपनी ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इन पर मेडिक्लेम के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गलत बिल भुगतान कराने का आरोप है. इधर, मामले पर सेल मुख्यालय ने भी जांच कमेटी गठित कर दी है. बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाईयों के ढाई हजार से अधिक रिटायरकर्मियाें को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है. बीमा कंपनी ने उनके स्वास्थ्य बीमा सुविधा और बिल भुगतान पर रोक भी लगा दी गयी है.
Advertisement
बीएसएल के 1100 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मी ब्लैकलिस्टेड
बोकारो :बोकारो स्टील प्लांट के 1100 से अधिक रिटायरकर्मियों को यूनाइटेड इंश्यूरेंश कंपनी ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इन पर मेडिक्लेम के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गलत बिल भुगतान कराने का आरोप है. इधर, मामले पर सेल मुख्यालय ने भी जांच कमेटी गठित कर दी है. बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाईयों के […]
बीमा कंपनी ने जिन रिटायर कर्मियों को ब्लैक लिस्ट में डाला है, उनको छोड़ कर शेष रिटायर कर्मियों के बिल का भुगतान हो रहा है.
ऐसे पकड़ में आया मामला मामला : मालूम हो कि सेल मेडिक्लेम स्कीम का लाभ लेने के लिए बीएसएल सहित सेल के रिटायर कर्मी रजिस्ट्रेशन कराते हैं. इसके लिए निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करते हैं.
इलाज का बिल जमा करने पर बीमा कंपनी की ओर से इसका भुगतान किया जाता है. प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि अस्पताल के चिकित्सक, दलाल व संबंधित रिटायर कर्मियों ने मिल कर बीमा कंपनी को चूना लगाया है. कागज पर इलाज कर बिल का भुगतान कराया गया. बीमा कंपनी की ओर से जब बिल भुगतान का ऑडिट किया गया, तो यह पता चला कि कई रिटायर कर्मियों को महंगी दवाईयां लिखी जा रही है. उनकी कोई पैथोलॉजिकल जांच तक नहीं करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement