21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो नप के इओ के खिलाफ लातेहार में धरना

फुसरो : फुसरो नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी अरुण भारती के विरुद्ध लातेहार में 30 जुलाई से बेमियादी धरना चल रहा है. श्री भारती लातेहार नगर पंचायत से यहां आये हैं. उनके खिलाफ वहां के नप उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा सहित कई वार्ड पार्षद 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. धरना पर […]

फुसरो : फुसरो नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी अरुण भारती के विरुद्ध लातेहार में 30 जुलाई से बेमियादी धरना चल रहा है. श्री भारती लातेहार नगर पंचायत से यहां आये हैं. उनके खिलाफ वहां के नप उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा सहित कई वार्ड पार्षद 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं.

धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने उनपर पीएम आवास योजना, शहरी जलापूर्ति योजना, मार्केट कांप्लेक्स आदि में उन पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. अब उनके विरुद्ध मंगलवार से लातेहार बंद की तैयारी चल रही है.
लातेहार डीसी से की जा चुकी है मांग : धरना पर बैठे लातेहार के नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा ने कहा कि लातेहार के उपायुक्त से भी कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. कार्रवाई नहीं होती है तो मंगलवार से लातेहार बंद किया जायेगा.
इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. उन्होंने अपने साथ वार्ड पार्षद बिमला देवी, गुडिया सिन्हा, सरमीला कुजूर, बेबी देवी, रूबी देवी, आशा देवी, आरटीआइ कार्यकर्ता रविकांत पासवान सहित कई लोगों के धरना पर बैठने की बात कही है.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में 21 को जेल भेज चुका : भारती
फुसरो नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी अरुण भरती ने कहा कि धरना-प्रदर्शन चलता रहता है. हमारे विरुद्ध वायरल वीडियो घंटे भर का है. उसे कुछ समय के लिए काट-छांट कर पेश किया गया है. कहा कि कुछ लोग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं बनने दे रहे हैं.
वैसे 21 लोगों को जेल भेज चुके हैं. पांच लोगों को जेल भेजना बाकी है. कहा : अभी मैं लातेहार नप के इओ के कार्यभार में भी हूं. वहां की बात वहां होनी चाहिए और यहां की बात यहां होनी चाहिए.
अब वहां की बात यहां नहीं करनी है, इसे जरूर याद रखिए. श्री भारती बताते हैं कि 25 वर्ष की नौकरी में वह पांच वर्ष रांची नगर निगम, तीन वर्ष मेदनी नगर निगम तथा तीन वर्ष लातेहार नप में रह चुके हैं. इस दौरान इन क्षेत्रों का कायाकल्प किया है. उसी तरह से फुसरो नप का भी कायाकल्प किया जायेगा.
आरोप सही हुआ तो दूसरे अधिकारी की मांग होगी : नप अध्यक्ष
फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग व नगर मंत्री से मिलकर स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी की मांग की गयी थी. हमें जानकारी नहीं है कि इओ अरुण भारती पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन इतना पता है कि इओ अरुण भारती के विरुद्ध लातेहार में नप उपाध्यक्ष व कई वार्ड पार्षद धरना पर बैठे हैं. यदि इओ श्री भारती पर आरोप सही है तो विभाग से फुसरो नप के लिए दूसरे इओ की मांग की जायेगी.
फुसरो नप के पूर्व इओ भी रह चुके हैं विवादित
पूर्व में फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी रहे और अब सेवा निवृत्त सुदर्शन सिंह पर झुमरीतिलैया नप में निविदा में अनियमितता व घूस मांगने का आरोप लगाया गया है. श्री सिंह ने यहां छह अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2019 तक कार्यभार संभाला. इस दौरान उन पर बिना स्थल चयन के निविदा निकालने का आरोप लगा.
मामला लगभग नौ माह से जांच के घेरे में है. अब मामले की जांच विभागीय स्तर पर हो रही है. निर्देशानुसार उपायुक्त ने भी जांच समिति में जिला प्रशासन से एक अधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया है. फिलहाल यहां करीब नौ माह से काम ठप है. विभागीय सूत्रों के अनुसार झुमरीतिलैया मामले में उनके खिलाफ उनकी पेंशन से रकम की रिकवरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें