बोकारो : एक दैनिक अखबार के नाम का उपयोग कर एक युवक फर्जी फेसबुक एकाउंट के जरिये स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से परेशान कर रहा है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने शनिवार को बोकारो एसपी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर इसकी शिकायत की है.
Advertisement
अखबार के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लोगों को परेशान कर रहा युवक
बोकारो : एक दैनिक अखबार के नाम का उपयोग कर एक युवक फर्जी फेसबुक एकाउंट के जरिये स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से परेशान कर रहा है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने शनिवार को बोकारो एसपी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर इसकी शिकायत की है. लोगों ने उक्त मनचले युवक का पता […]
लोगों ने उक्त मनचले युवक का पता लगाने व कानूनी कार्रवाई करने की गुहार एसपी से लगायी है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से जरीडीह थाना में आवेदन दिया है. एसपी ने लोगों को भरोसा दिया की मनचले का पता लगाकर पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. एसपी ने उक्त मामले को टेक्नीकल सेल के हवाले कर दिया है.
अश्लील फोटो लगाकर कर रहा है अभद्र कमेंट : उक्त युवक कई दिनों से भाजपा नेता मुकुल ओझा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अर्जुन सिंह, मिश्रा साइड बेरमो रोड निवासी सनत कुमार मिश्रा, टांड़मोहनपुर साइड निवासी कैलाश कुमार दास, नवीन कुमार मिश्रा, जैनामोड़ निवासी अर्जुन सिंह समेत कई लोगों के संबंध में फेसबुक पर काफी अश्लील कमेंट शेयर कर रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जैनामोड़ व बीएस सिटी थाना में की है. दोनों थाना में युवक के खिलाफ चार शिकायत दर्ज हो चुकी है.
युवक लोगों के फोटो को अश्लील रूप से एडिट कर अश्लील अभद्र कमेंट के साथ फेसबुक पर शेयर कर रहा है. संबंधित व्यक्ति जब मनचले से फेसबुक पर पूछताछ करते हैं, तो मनचला काफी अश्लील भाषा का प्रयोग करता है. युवक फेसबुक पर लगातार एक्टिव है. उसकी हरकत से लोगो के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.
लोगों को फंसाने के लिये कई लोगों का मोबाइल नंबर भी फर्जी एकाउंट पर डाल दिया जा रहा है. कुछ लोगों को विभिन्न फोन नंबर के जरिये फोन कर लगातार धमकी भी दी जा रही है. स्थानीय लोग फिलहाल बोकारो के एसपी पर उम्मीद लगाये हुए हैं कि कुछ दिनों में उक्त युवक को पता लगाकर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement