बोकारो : गलत तरीके से लाल कार्ड आदि बनवाने वालों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीसी कृपानंद झा ने मंगलवार को निर्देश दिया है. डीसी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे लोग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष 20 जुलाई तक कार्ड जमा कर दें. इसके बाद अयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान के लिए घर-घर जाकर जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
अयोग्य लोग 20 तक राशन कार्ड जमा करें, नहीं तो होगी कार्रवाई
बोकारो : गलत तरीके से लाल कार्ड आदि बनवाने वालों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीसी कृपानंद झा ने मंगलवार को निर्देश दिया है. डीसी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे लोग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष 20 जुलाई तक कार्ड जमा कर दें. इसके बाद अयोग्य राशन कार्डधारियों की […]
डीसी के मुताबिक बोकारो जिले में बहुत से अयोग्य व्यक्तियों ने गलत तरीके से अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (लाल कार्ड) और अन्य राशन कार्ड बनवा लिया है और खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं. इसके कारण बहुत से जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है.
गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कार्रवाई : गेल के गैस पाइप लाइन बिछाने के किये जा रहे कार्य में चंद्रपुरा अंचल के रटारी व तेलो के ग्रामीणों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की घटना पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करेगा. अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को दोषी ग्रामीणों को चिह्नित कर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना को दिया है. निर्देश में कहा गया है कि मासिक समीक्षा के दौरान जानकारी मिली है कि नियमानुसार कार्य करने के बाद भी कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है.
बताते चलें कि जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा गैस पाइप लाइन परियोजना को प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के नाम से जाना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement