लाइफ इंश्योरेंस एजेंटफेडरेशन ऑफ इंडिया, हजारीबाग मंडल की बैठक
Advertisement
”जीएसटी फ्री हो बीमा पॉलिसी”
लाइफ इंश्योरेंस एजेंटफेडरेशन ऑफ इंडिया, हजारीबाग मंडल की बैठक बोकारो : लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, हजारीबाग मंडल (लियाफी) कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सेक्टर पांच स्थित आशा लता दिव्यांग केंद्र में हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार ‘कमल’ ने कहा : बीमा विश्वास का दूसरा नाम है. लोग सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा कराते […]
बोकारो : लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, हजारीबाग मंडल (लियाफी) कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सेक्टर पांच स्थित आशा लता दिव्यांग केंद्र में हुई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार ‘कमल’ ने कहा : बीमा विश्वास का दूसरा नाम है. लोग सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा कराते हैं. लेकिन, जीएसटी लगने से बीमा पॉलिसी महंगी हो गयी है. इसका असर बीमा क्षेत्र पर भी हो रहा है. बीमा पॉलिसी को जीएसटी फ्री करने की जरूरत है. साथ ही बीमा धारको के लिए पॉलिसियों पर मिलने वाले लॉयल्टी बोनस के बजाय गारंटी बोनस योजना लायी जाये.
महासचिव डॉ कुलदीप बोलया ने एलआइसी प्रबंधन से बीमाधारकों को उनकी पॉलिसी पर दिया जानेवाला लोन पर ब्याज दर 10 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत करने की मांग की जाये.
उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह बोलया ने अभिकर्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया. सभा को पूर्व मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष आरएन देव, सचिव विनय कुमार सिंह, एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक एसएन पंडा व विपणन प्रबंधक मनोज कुमार पात्रो ने भी सम्बोधित किया. अतिथि स्वागत मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष एस अंसारी ने किया. संचालन एलआइसी बोकारो शाखा एक के अभिकर्ता रवींद्र कुमार ने किया. मौके पर रमाशंकर उपाध्याय, बीके तिवारी, देवानंद सिंह, भानु प्रताप, अनिल सिंह, राकेश व अन्य अभिकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement