15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुगुबुरु में दस करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा ट्राइबल म्यूजियम और पार्क

– बोकारो के उपायुक्‍त ने स्थल चयन के लिए किया निरीक्षण महुआटांड़ : ललपनिया स्थित संतालियों के महान धर्मस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में बहुत जल्द आदिवासी संग्रहालय, सामुदायिक भवन सहित एक भव्य पार्क का निर्माण शुरू होगा. इस बाबत जेएसबीसीसीएल द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण बतायी जा रही है. गुरुवार को बोकारो डीसी कृपानंद झा […]

– बोकारो के उपायुक्‍त ने स्थल चयन के लिए किया निरीक्षण

महुआटांड़ : ललपनिया स्थित संतालियों के महान धर्मस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में बहुत जल्द आदिवासी संग्रहालय, सामुदायिक भवन सहित एक भव्य पार्क का निर्माण शुरू होगा. इस बाबत जेएसबीसीसीएल द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण बतायी जा रही है. गुरुवार को बोकारो डीसी कृपानंद झा पहली बार ललपनिया पहुंचे.

उन्होंने भौतिक अवलोकन करते हुए चीजों को समझा. उन्होंने दोरबार चट्टानी और यहां मौजूद लाखों वर्ष पूर्व से मौजूद ऊखल स्वरूप चिन्हों व मेडिटेशन हॉल का जायजा लिया. फिर लुगुबुरु मार्ग में करीब सौ मीटर की चढ़ाई कर आवागमन को सुलभ करने के तरीकों पर गौर किया. उन्होंने निर्माणाधीन धर्मशाला और प्रस्तावित संग्रहालय तथा पार्क को स्थल चयन के लिए जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम बेरमो प्रेम रंजन, डीपीओ पीबीएन सिंह व सीओ गोमिया ओमप्रकाश मंडल ने संबंधित कई जानकारियां उन्हें दीं.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित

श्यामली अतिथि गृह में पत्रकारों को डीसी श्री झा ने बताया कि लुगुबुरु में कई योजनाएं प्रस्तावित हैं. इन्हीं को धरातल पर उतारने के लिए आज उन्होंने यहां पहली दफे विजिट कर चीजों को नजदीक से समझा है. उन्होंने कहा कि यहां यथासंभव सुविधाओं को स्थापित करने जैसे लुगुबुरु मार्ग को थोड़ा बेहतर करना आदि पर जोर है.

बीते 18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन के बाबत आयोजन समिति को अब तक अनुदान राशि भुगतान नहीं होने के सवाल पर डीसी ने कहा कि जो भी पहले से मिलता रहा है, वो उनके मुताबिक मिलेगा और वो विभाग से बात करेंगे. मौके पर एसडीएम प्रेम रंजन, डीपीओ पीबीएन सिंह, सीओ ओमप्रकाश मंडल, सीआइ सुरेश प्रसाद बर्णवाल, टीटीपीएस जीएम सनातन सिंह, डीजीएम केडी सिंह, बलवंत यादव, सुखदेव महतो, हेमंत गुप्ता आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel