बोकारो : डीडीसी रवि शंकर मिश्रा ने बुधवार को जल शक्ति अभियान को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में की. इसमें भूमिगत जल स्तर की घटती स्थिति व देश के विभिन्न स्थानों पर पानी की समस्या को दिखाया गया.
Advertisement
सात को श्रम दान करें और जल शक्ति अभियान को सफल बनाएं : डीडीसी
बोकारो : डीडीसी रवि शंकर मिश्रा ने बुधवार को जल शक्ति अभियान को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में की. इसमें भूमिगत जल स्तर की घटती स्थिति व देश के विभिन्न स्थानों पर पानी की समस्या को दिखाया गया. उन्होंने सात जुलाई को जिले के सभी पदाधिकारी, […]
उन्होंने सात जुलाई को जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी, स्टेक होल्डर के सदस्य व हजारों की संख्या में जिलेवासी श्रम दान कर नये ट्रेंच व डोभा का निर्माण करेंगे. पुराने जल संकायों को साफ व गहरा करेंगे. इस कार्य को पूरा करने के लिए पंचायत स्तर पर मोटिवेशन व मोबलाइजेशन के लिए कार्यशाला सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने सात जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, चास पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद, मनरेगा के वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे.
रूर्बन क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश
बोकारो : डीसी कृपा नंद झा की अध्यक्षता में बुधवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सियालजोरी कलस्टर में विकसित किये जा रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. डीसी ने कहा : रूर्बन क्षेत्र में जो भी आधारभूत संरचना का विकास किया जाना है, उसका डीपीआर यथाशीघ्र बनवाकर संबंधित विभाग को आवंटन के लिए भेजा जाये.
जल शक्ति अभियान को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के सियालजोरी कलस्टर में जल संचय के सभी उपायों को विशेष रूप से क्रियान्वित किया जाये. विदित है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन सियालजोरी कलस्टर के अंतर्गत बड़ाजोर, नयावन, सियालजोरी, साबड़ा व चंद्रा पंचायतों को शहरों से जोड़ने के लिए रूर्बन मिशन की शुरुआत की गयी है. डीसी ने इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा,बीडीओ चंदनकियारी रवींद्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement