बोकारो : उद्योग सचिव के रवि कुमार ने मंगलवार को बालीडीह स्थित जियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय में उद्यमियों और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने भूमि आदि आवंटित होने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई प्रोजेक्ट के धरातल पर नहीं उतरने की समीक्षा की. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप उद्योग लगाने की कार्रवाई शुरू करें. सरकार हरसंभव आपकी सहायता के लिए तैयार है.
बताते चलें कि बोकारो जियाडा के अंतर्गत बोकारो, गिरिडीह व धनबाद में भूमि आवंटन के बाद भी लगभग 200 प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर सके हैं. उद्योग सचिव ने वैसे प्रोजेक्ट की सूची तैयार करने निर्देश दिया. बोकारो जियाडा की सभी ईकाईयों की भी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से भूमि लेकर रखने वालों का भूमि आवंटन बियाडा रेगुलेशन के तहत रद्द किया जायेगा. उन्होंने जियाडा क्षेत्र में बिजली और पानी आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने उद्यमियों को लोन आदि के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बातचीत की.