फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी फुटबॉल ग्राउंड में रविवार की शाम 4:30 बजे ड्राइविंग सिखने के दौरान में करगली बाजार पानी टंकी निवासी स्व प्रदीप सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने अपनी नयी कार ग्राउंड में खेल रहे एक बच्चे पर चढ़ा दी. इस घटना में ढोरी स्टाफ क्वार्टर के निकट मस्जिद मुहल्ला निवासी संजय सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह उर्फ हर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया.
Advertisement
ड्राइविंग सीखने के दौरान युवक ने खेल रहे बच्चे पर चढ़ायी कार, मौत
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी फुटबॉल ग्राउंड में रविवार की शाम 4:30 बजे ड्राइविंग सिखने के दौरान में करगली बाजार पानी टंकी निवासी स्व प्रदीप सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने अपनी नयी कार ग्राउंड में खेल रहे एक बच्चे पर चढ़ा दी. इस घटना में ढोरी स्टाफ क्वार्टर के निकट मस्जिद […]
घटना के बाद लोगों ने हर्ष को उठा कर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद हर्ष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हर्ष का शव अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. बच्चे के चाचा राजू कुमार सिंह ने बेरमो थाना में आवेदन दिया है.
फुसरो में रोड जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. टायर जला कर फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप लोगों ने रोड जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग सीसीएल ढोरी प्रबंधन पर ग्राउंड में चहारदीवारी नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे.
लोगों का कहना है कि ढोरी ग्राउंड में चाहरदीवारी होती तो यह घटना नहीं घटती. पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई है, लेकिन प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया. सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना घटी. रात साढ़े दस बजे वार्ता के बाद रोड जाम हटा.
कैसे हुई घटना : रविवार की शाम 4.30 बजे हर्ष अपने सार्थियों ढोरी ग्राउंड में खेल रहा था. इसी दौरान ढोरी ग्राउंड में करगली बाजार के पानी टंकी निवासी स्व प्रदीप सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार सिंह अपनी नयी इको कार से ड्राइविंग सीख रहा था. इसी क्रम में ग्राउंड में साइकिल चला रहे हर्ष पर अभिषेक ने अपनी कार चढ़ा दी. हर्ष पुरी तरह जख्मी हो गया. अस्पताल पहुंचने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अभिषेक सिंह कार छोड़ कर फरार हो गया. लोगों ने कार को अपने कब्जे में रखा है. सूचना पाकर बेरमो पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना का जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement