धनबाद/बेरमो : कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव (भाप्रस) आशीष उपाध्याय की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें मजदूरों को हर-हाल में शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने, चिकित्सकों की कमी को दूर करने, जरूरत के अनुसार अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में एंबुलेंस की खरीदारी पर सहमति बनी.
Advertisement
मजदूरों को हर हाल में होगी पेयजल की आपूर्ति
धनबाद/बेरमो : कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव (भाप्रस) आशीष उपाध्याय की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें मजदूरों को हर-हाल में शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने, चिकित्सकों की कमी को दूर करने, जरूरत के अनुसार अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में एंबुलेंस की खरीदारी पर सहमति बनी. इसके अलावा स्टैचुअरी व पारा मेडिकल […]
इसके अलावा स्टैचुअरी व पारा मेडिकल स्टफ के पदों को भरने, ठेका मजदूरों की हर हाल में वीटीसी ट्रेनिंग व बायोमेट्रिक हाजरी सुनिश्चित करने के अलावा लैंप कैबिन में रोजाना लैंप की व्यवस्था करने, यूजी माइंस में एलइडी लैंप की सुविधा देने की भी बात कही गयी.
आवास मरम्मत पूरा करने को अगस्त डेडलाइन : घंटों चली बैठक में कोयला मजदूरों के कई मुद्दों पर चर्चा हुई व निर्णय लिये गये. हर हाल में कायाकल्प योजना के तहत कोल इंडिया की सभी कंपनियों में मजदूर क्वार्टरों की मरम्मति का कार्य आगामी अगस्त तक पूरा करने की बात कही गयी.
बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष उपाध्याय के अलावा कोल एडवाइजर अनिमेष भारती, कोल इंडिया चैयरमैन एके झा, निदेशक कार्मिक आरपी श्रीवास्तव, डीटी के अलावा श्रमिक संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, बीएमएस के डा.बसंत कुमार राय, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व सीटू के डीडी रामानंदन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement