17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परितोष की हत्या में तीन रिश्तेदारों को उम्रकैद

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़ाबाली निवासी परितोष कुमार सिंह (35 वर्ष) की हत्या के मामले में शनिवार को स्थानीय न्यायालय ने तीन मुजरिमों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा दी है. सजा पाये मुजरिम मृतक के चचेरे भाई गोड़ाबाली निवासी कमलेश सिंह उर्फ उपाध्याय नारायण सिंह (34 वर्ष), अरविंद सिंह उर्फ विक्रम सिंह […]

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़ाबाली निवासी परितोष कुमार सिंह (35 वर्ष) की हत्या के मामले में शनिवार को स्थानीय न्यायालय ने तीन मुजरिमों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा दी है. सजा पाये मुजरिम मृतक के चचेरे भाई गोड़ाबाली निवासी कमलेश सिंह उर्फ उपाध्याय नारायण सिंह (34 वर्ष), अरविंद सिंह उर्फ विक्रम सिंह (22 वर्ष) व फुफेरा भाई अरविंद कुमार सिंह शामिल है. मुजरिमों को एक-एक लाख रुपये जुर्माना की सजा भी दी गयी है.

जुर्माना की राशि मृतक की पत्नी को दी जायेगी. स्थानीय न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने इस मामले में मुजरिमों को दोषी पाते हुए सजा सुनायी है. न्यायालय में इस मामले की सुनवाई सेशन ट्रायल संख्या 247/18 व बीएस सिटी थाना कांड संख्या 29/18 के तहत चल रहा था. सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने अदालत में बहस की. यह घटना 30 जनवरी 2018 के रात की है. घटना की प्राथमिकी मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर दर्ज की गयी थी.
कैसे हुई थी घटना : परितोष और उसके तीनों चचेरे व फुफेरे भाई जमीन खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते थे. परितोष के तीनों चचेरे व फुफेरों भाइयों ने परितोष से 50 लाख रुपये की मांग की थी. परितोष ने रुपया देने से इनकार कर दिया था. परितोष अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर सेक्टर दो सी आवास संख्या 02-446 में रहता था.
घटना के दिन सुबह के समय परितोष की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी. इस बात की जानकारी मिलने पर परितोष के तीनों भाई रात के समय शराब लेकर परितोष के घर सेक्टर दो सी पहुंचे. तीनों भाइयों ने एक साथ घर के अंदर बैठकर शराब पी. इसके बाद गला दबाकर परितोष की हत्या कर दी गयी. परितोष का मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि सब लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो धीरे-धीरे मामले का खुलासा हो गया. घटना स्थल पर सिर का बाल बरामद हुआ था.
विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में वह बाल फुफेरा भाई अरविंद कुमार सिंह का निकला. चचेरा भाई कमलेश के निशानदेही पर मृतक का एक मोबाइल फोन नया मोड़ स्थित चाय दुकान के पीछे झाड़ियों से बरामद किया गया. अरविंद कुमार सिंह की निशानदेही पर मृतक का लावा कंपनी के मोबाइल का पीछे वाला कवर सेक्टर दो ए हनुमान मंदिर के पास से बरामद किया गया था. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों के मोबाइल का सीडीआर निकाला था. मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली की घटना के समय उक्त तीनों भाई मृतक के साथ उसके घर में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें