18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान से शव ले जाकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव के खिजरा निवासी कौशर अंसारी की पत्नी फातिमा खातून की मौत के मामले में मायके वालों ससुराल वालों की लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किये जाने की बात भी कही है. इसके बाद कसमार पुलिस शव को कब्रिस्तान से ले […]

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव के खिजरा निवासी कौशर अंसारी की पत्नी फातिमा खातून की मौत के मामले में मायके वालों ससुराल वालों की लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किये जाने की बात भी कही है. इसके बाद कसमार पुलिस शव को कब्रिस्तान से ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के अनुसार, फातिमा की मौत 14 जून की रात करीब 9 बजे हुई थी.

15 जून को उसे मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया था. इसी बीच फातिमा के भाई नसरुल्लाह अंसारी ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी मौत ससुराल वालों की लापरवाही से होने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आयी. कब्रिस्तान पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया. नसरुल्लाह ने प्राथमिकी में बताया है कि फातिमा की शादी वर्ष 2013 में खिजरा के ही असगर अंसारी के पुत्र कौशर अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही फातिमा को दहेज नहीं लाने को लेकर ससुराल वाले शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उस पर बार-बार दहेज लाने का दबाव बनाते थे. बताया गया कि 15 दिन पहले फातिमा बीमार पड़ गयी.
वह सिर दर्द को लेकर परेशान रहने लगी. उसके शरीर में खून की कमी हो गयी थी व टाइफाइड भी हो गया था. इसके बावजूद उसका इलाज नहीं कराया गया. नसरुल्लाह के अनुसार जब वे लोग अपने स्तर से इलाज कराना चाहा, तो इसके लिए भी ससुराल वालों ने अनुमति नहीं दी. इसके बजाय ओझा गुनी से उसका झाड़-फूंक कराया जाता रहा. इसी बीच 14 जून की रात को उसकी अचानक काफी बिगड़ गयी और मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें