- बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन- बोकारो जिला की सभा
- जिला की 44 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
- केंद्रीय महासचिव दिनेश झा ललन ने किया संघर्ष का आह्वान
Advertisement
”प्रबंधन की नीतियां कर्मचारियों के लिए घातक”
बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन- बोकारो जिला की सभा जिला की 44 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा केंद्रीय महासचिव दिनेश झा ललन ने किया संघर्ष का आह्वान बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन- बोकारो जिला की सभा रविवार को सेक्टर 04 स्थित बुद्ध विहार में हुई. जिला में बैंक ऑफ इंडिया के तमाम […]
बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन- बोकारो जिला की सभा रविवार को सेक्टर 04 स्थित बुद्ध विहार में हुई. जिला में बैंक ऑफ इंडिया के तमाम 44 शाखा के प्रतिनिधि शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय महासचिव दिनेश झा ललन कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री झा ने कहा : सरकार 44 कानून को बदल कर चार कर रही है. इससे लेबर कानून पर असर होगा.
इस पर रोक लगाने के लिए संघर्ष के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं है. कहा : प्रबंधन ने बैंकों में बहाली पर रोक लगा रही है. इससे ग्राहक सेवा पर असर होगा. बहाली शुरू कराने की दिशा में भी कर्मचारियों को संघर्ष करना होगा. संघर्ष व संगठन के बिना कोई लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता.
श्री झा ने कहा : वेज रिविजन की मसले पर प्रबंधन की नीतियां कर्मचारियों के लिए घातक है. परफॉर्मेंस लिंक पेमेंट के नाम पर प्रबंधन बांटने की साजिश रच रहा है. बैंक में कई ऐसे कार्य हैं, जिनका परफॉर्मेंस आंका नहीं जा सकता. कहा : बैंकों का मर्जर का फैसला ऊपरी स्तर पर होता है, जबकि शाखा का मर्जर निचले स्तर से होता है. शाखा के मर्जर का विरोध भी नीचे से ही होना चाहिए. ताकि कर्मियों का भविष्य सुरक्षित रहे.
प्रतिरोध के अभाव में हावी होगा प्रबंधन : प्रदेश के संगठन सचिव एसएन दास ने कहा : प्रबंधन की मनमानी कर्मियों के शांत रहने के बाद ही शुरू होती है. इसलिए जायज मांग के लिए प्रतिरोध करना जरूरी है. संघर्ष वक्त की मांग है. कहा : वेज रिविजन के मामले में जब तक प्रबंधन नहीं झुकेगा, तब तक संघर्ष करना ही होगा. प्रदेश उप महासचिव एसके मोदक ने कहा : बैंक का मुख्य कार्य ग्राहक सेवा है, कर्मियों को इसके लिए तत्पर रहना चाहिए.
संचालन सहायक महासचिव एसपी सिंह ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, अरविंद सिंह, सरिता कुमारी, नीलम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनोज कुमार, पद्ममानभ, राजेश प्रसाद, विजय बांसफोर, नंद किशोर पंडित, विनय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement