बोकारो : शादी का झांसा देकर बालीडीह थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीया युवती का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के आवेदन पर मंगलवार को बालीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना कोटशिला, ग्राम खटगा निवासी जयपाल सिंह घटवाल उर्फ जयपाल सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
युवती के अनुसार, जयपाल का एक रिश्तेदार उसके गांव में रहता है और वह अक्सर आता था. इस दौरान शादी करने का झांसा देकर उससे नजदीकी बढ़ायी. सितंबर 2016 में एक रात घर में अकेली पाकर वह घर में घुस गया और दुष्कर्म किया. उसके शादी करने की बात कही. इसके बाद वह कई जगह घुमाने की बात कह कर होटल में ले जाता और यौन संबंध बनाया.
पांच जून 2018 को उसे जैनामोड़ के एक होटल में बुलाया. मना कर दिया तो जयपाल ने शादी नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद उसने किसी काम से शहर से बाहर जाने की बात कही. कुछ दिनों बाद फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. सामाजिक स्तर से युवती ने शादी का प्रस्ताव दिया तो जयपाल ने इनकार कर दिया.