बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सेल पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण 10 जून से शुरू होगा. एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2016 तक के सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और एक जून 2012 से 31 मार्च 2016 तक के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन होगा.
Advertisement
रिटायर कर्मियों की पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 से
बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सेल पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण 10 जून से शुरू होगा. एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2016 तक के सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और एक जून 2012 से 31 मार्च 2016 तक के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन होगा. अधिकारियों व […]
अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए बीएसएल की ओर से 12 जून को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. बताते चले कि पेंशन की योजना डिफाइंड कंट्रीब्यूशन योजना है, इसे सेल पेंशन ट्रस्ट से संचालित किया जायेगा. पेंशन की मांग बीएसएल समेत सेल की इकाईयों में लंबे समय से हो रही थी. संभावना जतायी जा रही है कि जुलाई से पेंशन शुरू हो जायेगी.
यहां मिलेगी विस्तृत जानकारी : बीएसएल की ओर से दो हेल्प लाइन नंबर (06542-240273 और 06542- 233184) भी जारी किया गया है. हेल्प लाइन के जरिये पेंशन संबंधी विस्तृत जानकारी ले सकेंगे. सेल पोर्टल www.sail.co.in और mbpersbokaro.blogspot.in से भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी लिया जा सकेगा. बीएसएल प्रबंधन ने पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन की नोटिस भी जारी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement