बालीडीह : दपू रेलवे ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल की ओर से मंगलवार को विद्युत विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें डीजल शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, एम्पटी यार्ड, आरओएच, आउट यार्ड, गुड्स शेड सहित विभिन्न केबिन के मार्ग पर लगी लाइट को दुरुस्त करने, रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मियों को क्वार्टरों में एसी लगाने की अनुमति देने, सब स्टेशन चार में ठंडा पेयजल के लिए प्यूरीफाई मशीन लगाने, रेलवे कॉलोनी में कम-ज्यादा हो रहे बिजली वोल्टेज को ठीक करने समेत अन्य कई मांगें की गयी है.
ये थे प्रतिनिधिमंडल में : प्रतिनिधिमंडल में रेलवे ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन अध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, बीपी राजन, अनिल कुमार, एनसी महतो, आशुतोष कुमार, राजकिशोर तांती, एमसी महतो, दिनेश कुमार, राजकुमार, आरआर तांती, चंद्र मोहन, चंद्रकांत, आरके राणा, जगरनाथ, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, एसएन प्रसाद, रविशंकर शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.