बालीडीह : बालीडीह स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप शनिवार को बोकारो की ओर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में बाइक (जेएच 09एएम 6046) सवार रोशन कुमार घायल हो गया.
बालीडीह पुलिस ने उसे बीजीएच में भर्ती कराया. युवक सेक्टर 8सी निवासी सुखदेव महतो का पुत्र है. बताया जाता है कि रोशन अपने घर जा रहा था. इस बीच सड़क पर एक भैंस ने टक्कर मार दी. युवक असंतुलन होकर सड़क पर गिर गया व मतदान कर्मियों को लेकर जा रही टाटा मैजिक (जेएच 09के 6222) की चपेट में आ गया.