13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात तक वोटरों तक पहुंचाएं फोटो वोटर स्लिप : उपायुक्त

बोकारो : कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय के डीसी कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कृपानंद झा ने बैठक की. इसमें लोस चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. फोटो वोटर स्लिप को सभी बीएलओ के माध्यम से सात मई तक मतदाताओं को घर-घर जाकर देने […]

बोकारो : कैंप दो स्थित जिला समाहरणालय के डीसी कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कृपानंद झा ने बैठक की. इसमें लोस चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. फोटो वोटर स्लिप को सभी बीएलओ के माध्यम से सात मई तक मतदाताओं को घर-घर जाकर देने का निर्देश दिया गया. श्री झा ने कहा : सभी बीडीओ व सीओ फोटो वोटर स्लिप वितरण की निगरानी करेंगे.

निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में वोटर स्लिप वितरण कार्य सात मई तक हो जाना चाहिए, जो वितरण नहीं हो पायेगा. बीएलओ उसे इआरओ को वापस करेंगे. इआरओ उसे सुरक्षित रखेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद : डीडीसी रवि रंजन मिश्र, एसी विजय गुप्ता, डीपीएलआर पीएन मिश्र, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, बीडीओ चास संजय सांडिल्य, चंदनकियारी रवींद्र गुप्ता, जरीडीह सदानंद महतो, कसमार मोनिया लता, पेटरवार इंदर कुमार, बेरमो अखिलेश कुमार, नावाडीह प्रभाष चंद्र दास, चंद्रपुरा सुदर्शन मुर्मू, गोमिया मोनी कुमारी, सीओ चास द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, चंदनिकयारी अनिल कुमार सिंह, जरीडीह राजेश कुमार, कसमार प्रदीप कुंमार, पेटरवार प्रणव अंबष्ठ, बेरमो मनोज कुमार, नावाडीह अंगरनाथ स्वर्णकार, चंद्रपूरा दिप्ती प्रियंका कुजूर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें