चास : गर्मी बढ़ने के साथ ही चास क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. डुमरजोर फीडर से जुड़े तीन दर्जन से अधिक गांवों में लगातार शनिवार की रात लगभग तीन बजे से 22 घंटे तक ब्लैक आउट रहा.
Advertisement
डुमरजोर फीडर से जुड़े तीन दर्जन से अधिक गांवों में 22 घंटे रहा ब्लैक आउट
चास : गर्मी बढ़ने के साथ ही चास क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. डुमरजोर फीडर से जुड़े तीन दर्जन से अधिक गांवों में लगातार शनिवार की रात लगभग तीन बजे से 22 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान चास कृषि बाजार समिति के पास जमीन […]
सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान चास कृषि बाजार समिति के पास जमीन के अंदर डाले गये 11 हजार लाइन का केबल शनिवार की शाम को करीब शाम पांच बजे जेसीबी से कट गया था. विद्युत विभाग को इस खराबी को दूर करने में 22 घंटे का समय लगा. इसका असर अन्य फीडरों पर भी पड़ा.
गुरुद्वारा व पिंड्राजोरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी रविवार को करीब सात घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को खासकर पानी के लिए परेशान होना पड़ा. डुमरजोर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में रविवार को करीब तीन बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी.
ये गांव हुए प्रभावित : डुमरजोर फीडर से जुड़े गांवों में डोमाटांड़, डुमरजोर, चिकसिया, कालापत्थर, पुपुनकी, कुम्हरी, सियालगाजरा, बाधाडीह, बोदरो, धोबनी, मधुनिया, ब्राह्मणद्वारिका, भुईंयाद्वारिका, उसरडीह, अलकुशा, पैलाडीह आदि हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत बाधित रहने के कारणों की जानकारी भी विभाग की ओर से नहीं दी गयी. इस दौरान सब स्टेशन सहित विभाग के अधिकतर अधिकारियों का सरकारी मोबाइल नंबर भी बंद था. इसके कारण सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement