10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण गुरुकुल के छात्र लौटे, सुनायी आपबीती

चास : चास कॉलेज चास परिसर में कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण पाने के बाद रोजगार के लिए चेन्नई जाकर फंसे सभी 21 छात्र शुक्रवार को लौटे. वह सीधे संस्थान पहुंचे. सभी विद्यार्थियों के साथ कल्याण गुरुकुल के एरिया मैनेजर अमित कुमार पाठक व प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने वार्ता की. […]

चास : चास कॉलेज चास परिसर में कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण पाने के बाद रोजगार के लिए चेन्नई जाकर फंसे सभी 21 छात्र शुक्रवार को लौटे. वह सीधे संस्थान पहुंचे.

सभी विद्यार्थियों के साथ कल्याण गुरुकुल के एरिया मैनेजर अमित कुमार पाठक व प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने वार्ता की. अधिकारियों ने सभी छात्रों को 10 दिनों के अंदर प्रशिक्षित ट्रेड सीएनसी के तहत ही जॉब दिलाने का आश्वासन दिया.
छात्रों ने चेन्नई में हुई समस्याओं के बारे में जानकारी दी. बताया कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. टिकट के पैसों के लिये उन्होंने अपने दोस्तों से बैंक खाता में पैसे मंगवाये. इससे कि दो छात्रों को छोड़ कर टिकट कटवाये गये. वहीं पैसों की कमी की वजह से उन्हें भूख से भी जूझना पड़ा.
छात्रों में फैज अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, मिकाइल अंसारी, सुंदर बास्की, कालीचरण लोहार, सपन कुमार प्रधान, रामेश्वर प्रधान, खेतन कोरा, विंसेंट कादीर, सबन तिरू, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, गोविंद तिर्की, आगस्टीन अलकसी, झूलन करमाली, जेम्स सोरेन, संतोष उरांव, रवि भगत, शिवराम बेसरा, दिलीप कुमार टुडू, शिवलाल किस्कू, आकाश चंद्र महतो शामिल हैं.
छात्रों ने सौंपा मांग पत्र
सभी छात्रों ने संस्थान के अधिकारियों को एक पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेड में ही जॉब मुहैया कराने, जॉब नहीं दिला पाने की स्थिति में सभी का लोन माफ करने, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान व चेन्नई से लौटने में हुये खर्च की भरपाई करने व जब तक जॉब नहीं मिलता है, तब तक खाता से लोन की राशि नहीं काटने की मांग की गयी.
इस पर अधिकारियों ने जॉब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इससे कि सभी की समस्याओं का हल किया जा सके. वहीं कई छात्रों ने झारखंड में ही जॉब उपलब्ध कराने की बात कही.
इसपर संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि अगर झारखंड में ऐसी कंपनी है तो इसकी खोजबीन कर छात्रों को जॉब मुहैया कराया जायेगा. वहीं इससे जिला प्रशासन की ओर से बोकारो डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने एरिया मैनेजर व प्राचार्य को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर मामले की जानकारी ली. साथ ही डीडीसी ने छात्रों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें