चिलचिलाती गर्मी के कारण बदल गयी है लोगों की दिनचर्या
Advertisement
हाफ अप्रैल में ही लगने लगी है गर्मी फुल
चिलचिलाती गर्मी के कारण बदल गयी है लोगों की दिनचर्या बोकारो : गर्मी लगातार बढ़ रही है. पिछले पखवाड़े बीच-बीच में कई दिन बारिश हुई थी तो थोड़ी राहत मिली थी. अब गर्मी पूरे शबाब पर है. मंगलवार को बोकारो का पारा अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहा. सोमवार को अधिकतम 41 डिग्री […]
बोकारो : गर्मी लगातार बढ़ रही है. पिछले पखवाड़े बीच-बीच में कई दिन बारिश हुई थी तो थोड़ी राहत मिली थी. अब गर्मी पूरे शबाब पर है. मंगलवार को बोकारो का पारा अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहा. सोमवार को अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री था. बढ़ रही तपिश से सब परेशान हैं. लोगों की दिनचर्या बदल गयी है.
दिन 11 बजे से ही सड़कें सुनसान दिखायी देने लगी है. लोग जरूरी काम 10 बजे तक निबटा कर घर में दुबक जा रहे हैं. जरूरी होने पर घर से निकल रहे हैं, वह भी धूप से बचने की तैयारी के साथ. महिलाएं छाता व स्कार्प लगाये दिख रहीं तो पुरुष गमछा बांध कर ही घर से निकल रहे हैं. दिन में बाजाराें में भी कम भीड़भाड़ दिख रही है. शाम के बाद ही बाजारों में रौनक आती है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. बाजारों में आम, बेल, ईख, सत्तू, मौसमी, अनार सहित अन्य फलों के शरबत की दुकानें सज गयी हैं. लस्सी, आइसक्रीम भी लोगों की पसंद में शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement