चास : चास थाना क्षेत्र के तेगी नगर में रविवार को जमीन विवाद को लेकर निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिराये जाने के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
चास में भू-विवाद को लेकर दीवार गिरायी, दोनों पक्ष आमने-सामने
चास : चास थाना क्षेत्र के तेगी नगर में रविवार को जमीन विवाद को लेकर निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिराये जाने के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की […]
चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की गयी है. एसडीपीओ बहामन टुटी और चास बीडीओ संजय शांडिल्य ने मामले की जांच की और दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक विवाद दूर करने का निर्देश दिया.
घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया. इस संबंध में सुल्तान नगर निवासी मो जलालुद्दीन ने चास थाना में आवेदन देकर पांच नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.
आवेदन में कहा कि तेगी नगर में सुल्तान नगर वासियों के लिए एक मदरसा और मस्जिद का निर्माण कार्य चार महीने से कराया जा रहा था. दीवार का काम पूरा कर लिया गया है. दो दिनों से काम बंद था.
रविवार की शाम को सेक्टर चार निवासी हरेंद्र सिंह, भर्रा निवासी इकबाल, तुफान, कैलाश नगर निवासी टिंकू व सुल्तान नगर निवासी बाबू खान सहित 20 से अधिक अज्ञात लोगों ने दीवार तोड़ दी. इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और दीवार तोड़ने से मना किया. आरोपियों ने पिस्तौल दिखा कर मारपीट शुरू कर दी.
वह किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागे और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग गये. इधर, पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपियों से पूछताछ कर रही थी.
यह जमीन विवाद का मामला है. मामले पर प्रशासन निगरानी बनाये हुए है. दोनों पक्षों से जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
संजय शांडिल्य, बीडीओ, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement