बोकारो : डीसी कृपानंद झा ने शुक्रवार को कैंप दो कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. डीसी श्री झा ने लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को बताया.
कहा : 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान काफी गर्मी होगी. मतदान की सफलता चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कंधों पर होती है. चुनाव कर्मियों व सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी क्लस्टरों में मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करें. कहा : मेडिकल इमरजेंसी से निबटने के लिए 108 के तहत उपलब्ध एंबुलेंस का उपयोग किया जायेगा. चुनाव के दिन लू से बचाव के लिए सभी कर्मियों को ओआरएस दिया जाये. श्री झा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को फर्स्ट एड किट देने का निर्देश दिया. डीडीसी रवि रंजन मिश्र, एसी विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पीएन मिश्र, सीएस डॉ एपी मंडल आदि मौजूद थे.