दुलमी : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खास कर वैसे मतदाता जो पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर प्रभात खबर ने कई युवाओं से बात की. अनिल इग्नेश ने कहा कि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. राष्ट्रहित के लिए सोच समझ कर अपना मत देंगे. स्वच्छ छवि के नेता को ही अपना बहुमूल्य वोट देंगे. युवा गुड्डू करमाली का कहना है कि मतदान देना सबसे बड़ा अधिकार है.
मतदान में युवाओं का अहम योगदान होता है. रोजगार, शिक्षा और विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. करण विजेंद्र ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपना वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक – एक मत बहुमूल्य है. यह मत पांच वर्ष का भविष्य तय करता है.