चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर घटी घटना, दादा के साथ सड़क पार कर रहा बच्चा बाइक की चपेट में आया
Advertisement
हादसे में बच्चा गंभीर, विरोध में सड़क जाम
चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर घटी घटना, दादा के साथ सड़क पार कर रहा बच्चा बाइक की चपेट में आया देवरी : चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर मंगलवार की सुबह देवपहाड़ी गांव निवासी सुनील राम का छह वर्षीय पुत्र बालवीर घायल हो गया. अपने दादा रामदेव राम के साथ सड़क पार कर […]
देवरी : चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर मंगलवार की सुबह देवपहाड़ी गांव निवासी सुनील राम का छह वर्षीय पुत्र बालवीर घायल हो गया. अपने दादा रामदेव राम के साथ सड़क पार कर रहा था. बेहोशी की हालत में बच्चे को इलाज के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गिरिडीह और वहां से बोकारो रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना के विरोध में गांव में ग्रामीणों ने देवरी-चतरो सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान चतरो जमुआ मुख्य मार्ग पर सुबह सात बजे से आठ बजे तक जाम लगा रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इधर, विरोध जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले पांच माह में देवपहाड़ी से मकडीहा तक एक किलोमीटर की परिधि में नौ बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है. कई लोगों की जान भी चली गयी. सड़क के किनारे स्कूल रहने के बाद भी एक भी ब्रेकर नहीं बनाया गया है.
ब्रेकर के अभाव हो रही दुर्घटना को देखते हुए सड़क में ब्रेकर लगवाने की मांग पर हर बार सड़क में ब्रेकर दिलवाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक सड़क में ब्रेकर नहीं बनवाया गया. यही कारण है कि इस सड़क में दुर्घटना लगातार हो रही है. वहीं मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, एसआइ प्रशांत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, पूर्व मुखिया रामनारायण दास ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement