11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार ब्लॉक के 56 क्वार्टर तोड़े जायेंगे

सीडी टाइप में 319 से 366 तक व बी टाइप के 255 से 262 क्वार्टर तोड़े जायेंगे बोकारो : एचएससीएल कॉलोनी, सेक्टर 01 के 56 क्वार्टर तोड़े जायेंगे. सीडी टाइप के क्वार्टर संख्या 319 से 366 को तोड़ा जायेगा. वहीं वी टाइप के 255 से 262 क्वार्टर संख्या को ध्वस्त किया जायेगा. एचएससीएल के टाउनशिप […]

सीडी टाइप में 319 से 366 तक व बी टाइप के 255 से 262 क्वार्टर तोड़े जायेंगे

बोकारो : एचएससीएल कॉलोनी, सेक्टर 01 के 56 क्वार्टर तोड़े जायेंगे. सीडी टाइप के क्वार्टर संख्या 319 से 366 को तोड़ा जायेगा. वहीं वी टाइप के 255 से 262 क्वार्टर संख्या को ध्वस्त किया जायेगा. एचएससीएल के टाउनशिप विभाग ने इस संबंध में क्वार्टर वासियों को नोटिस जारी किया है. प्रबंधन ने 21 फरवरी को संबंधित क्वार्टर का निरीक्षण किया था. इसमें क्वार्टर को रहने लायक व रिपेयर योग्य नहीं पाया गया. खतरनाक बताया गया. इसके बाद जल्द से जल्द क्वार्टर खाली करने का निर्देश जारी किया.
फरवरी तक का लिया किराया, अब जमापूंजी वापस करने की बात : प्रबंधन ने चिह्नित क्वार्टर में रहने वाले लोगों से फरवरी तक का किराया लिया है. इसके बाद मार्च में किराया नहीं लिया है. जब लोग किराया जमा करने गये तो क्वार्टर की स्थिति का हवाला देकर किराया लेने से इन्कार कर दिया. हालांकि क्वार्टर के एवज में जमा की गयी सिक्योरिटी मनी वापस करने की बात कर रहा है. बताते चले कि इन क्वार्टर में ज्यादातर एचएससीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही रहते हैं. इनके अलावा कुछ पुलिस कर्मी व प्राइवेट जॉब होल्डर्स रहते हैं.
रहने का स्थान मुहैया नहीं करा रहा है प्रबंधन : एक ओर प्रबंधन क्वार्टर को खतरनाक घोषित कर लोगों को जल्द से जल्द क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया है, वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए निवास स्थान का प्रबंध नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं प्रबंधन का मानना है कि यदि क्वार्टर में किसी प्रकार का हादसा होता है, तो निवासी ही जिम्मेदार माने जायेंगे. क्वार्टर वासियों को प्रबंधन एक-एक कर नोटिस दे रहा है. हर नोटिस के बाद लोगों की बेचैनी बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें