बोकारो : हरला थाना पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए बनी उड़न दस्ता टीम के साथ सेक्टर आठ झारखंड मोड़ के पास बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया.
इस दौरान फॉरचुनर कार (डब्लयूबी40यू-9956) से दो लाख रुपये नकद बरामद किया गया. उक्त वाहन धनबाद के जगदंबा एग्रो फूड लिमिटेड के मालिक कृष्ण मुरारी चौधरी का है. पुलिस ने रुपया के संबंध में श्री चौधरी से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये.
श्री चौधरी ने केवल इतना बताया की लेबर पेमेंट के लिए बोकारो स्थित अपने एक मित्र से रुपया लेकर वह धनबाद जा रहे है. रुपये निकासी का कोई वैध प्रमाण या कागजात नहीं दिखा सके. इस संबंध में हरला थानेदार जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया : चुनाव के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति को अधिकतम पचास हजार रुपये नकद ले जाने की छूट है.