बोकारो : बियाडा स्थित रेनॉल्ट वर्कशॉप के प्रबंधक प्रणव प्रकाश की शिकायतवाद पर स्थानीय बालीडीह थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है. मामले में दुगदा के सीसीएल कालोनी निवासी आशुतोष तिवारी, संजय तिवारी, रामबाबू तिवारी व वीरेंद्र तिवारी को अभियुक्त बनाया गया है. सूचक के अनुसार, 15 फरवरी 2018 को आशुतोष तिवारी ने रेनॉल्ट कंपनी की कार खरीदी थी.
कुछ दिनों के बाद कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद 17 मार्च 2018 को कार मरम्मत करा कर अभियुक्त ले गये. दो माह बाद 17 मई को अभियुक्त फिर से कार लेकर वर्कशॉप में आये. अभियुक्तों ने कहा कि कार के इंजन में खराबी है. वह नया इंजन अपने खर्चे पर बदलवाना चाहते हैं. मैनेजर ने कार में इंजन चेंज कर दिया.
इसमें कूल 3.40 लाख रुपये का खर्च आया. इंजन बदलवाने में आया पूरा खर्च ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही गयी. अभियुक्तों ने पैसा कुछ देर में ऑनलाइन ट्रांसफर करने का झांसा देकर वर्कशॉप से कार ले गये. इसके बाद पैसा ट्रांसफर नहीं किया. पैसे का तकादा करने पर अभियुक्तों ने सूचक के साथ मारपीट की और जान से मार देने की धमकी दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.