बोकारो : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी बियाडा स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट पेज संख्या तीन में काम करने वाले कर्मचारी कान्नो रमना की शिकायतवाद पर बुधवार को बालीडीह थाना में दर्ज की गयी है.
मामले में टांड़ मोहनपुर निवासी शशांक कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. सूचक के अनुसार, अभियुक्त ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की. सूचक ने रुपया अपने बैंक खाता से अभियुक्त के खाता में ट्रांसफर किया. कई माह बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो सूचक ने अपना रुपया वापस करने का दबाव बनाया. अभियुक्त ने मात्र 40 हजार रुपया वापस किया और इसके बाद रुपया वापस करने से इन्कार कर गया.