सीताराम प्रजापति की बेटी की शादी मई में होने वाली है, शादी के जेवरात भी ले गये चोर
Advertisement
बोकारो थर्मल में दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी
सीताराम प्रजापति की बेटी की शादी मई में होने वाली है, शादी के जेवरात भी ले गये चोर बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी से सटे निजी वैशाखी कॉलोनी के दो घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की रात को लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. […]
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी से सटे निजी वैशाखी कॉलोनी के दो घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की रात को लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी डीवीसीकामगार सीताराम प्रजापति और उनके रिश्तेदार व्यवसायी रामू प्रजापति के घर हुई है.
सीताराम प्रजापति का तबादला रघुनाथपुर होने के बाद वह सपरिवार रविवार को रघुनाथपुर चले गये थे. यहां के घर में ताला बंद था. चोर छत के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस गये और दो दीवान पलंग, आलमारी, सूटकेस व बक्सा का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. सीताराम प्रजापति की बेटी की शादी मई माह में होनी है.
एक फरवरी को इंगेजमेंट हुआ था. रामू प्रजापति भी सपरिवार रविवार कोअपने पैतृक गांव पेंक नारायणपुर थाना के कंजकिरो गये थे. ताला तोड़ करचोर घर में घुसे और बड़े बक्सा का ताला तोड़ कर लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली. सुबह आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें खबर की. रविवार को ही रामू प्रजापति ने तगादा का रुपया लाकर घर में रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement