केंद्राधीक्षकों व संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीसी ने की बैठक
बोकारो : 20 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने की.
शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर डीसी ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए 57 व इंटर के लिए 35 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक में 30292 व इंटर परीक्षा में 19202 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. डीसी ने डीइओ को सीसीटीवी अधिष्ठापन की जांच करने का निर्देश दिया. परीक्षा केंद्रों पर अनाधिकार प्रवेश वर्जित रहेगा व परीक्षा हॉल में मोबाइल लेकर कोई भी वीक्षक तथा परीक्षार्थी प्रवेश नहीं करेंगे.
डीसी ने परीक्षा केंद्र के वीक्षकों व कार्यरत कर्मियों की सूची डीइओ से अनुमोदन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी वीक्षकों को पहचान पत्र निर्गत करने का निदेश दिया. डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों व बीइइओ को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र का उठावकरवाकर ससमय परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का निदेश दिया. बैठक में डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे.