बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में वर्ष 2017 व 2018 के दौरान एक भी दुर्घटना नहीं हुई. इसके लिए बीएसएल को ‘इस्पात सुरक्षा पुरस्कार’ से नवाजा गया है. रांची में सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण संबंधी संयुक्त समिति (जेसीएसएसआइ) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बीएसएल को एकीकृत इस्पात संयंत्रों के बीच वर्ष 2017 व 2018 के दौरान शून्य घातक दुर्घटना के लिए प्रतिष्ठित ‘इस्पात सुरक्षा पुरस्कार’ दिया गया.
बोकारो वापसी पर गुरुवार को सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह से मुलाकात कर अपने अनुभव बांटे. इडी (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव, इडी (परियोजनाएं) आर कुशवाहा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. सीइओ ने सुरक्षा विभाग की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी.