बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बी बीएसएनएल कार्यालय के पास गुरुवार की सुबह टाटा 407 (जेएच01सीजे-0328) मालवाहक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. घटना में चालक की मौत हो गयी. मृतक गिरिडीह जिला के थाना अहिल्यापुर, ग्राम पर्वतपुर निवासी सुरेश दास है. मालवाहक पर एशियन पेंट लदा था.
पुलिस के अनुसार वाहन रांची से जामताड़ा जा रहा था और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए एक पेड़ टकरा गया. इससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोग चालक को बीजीएच लेकर गये, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.